डलहौज़ी हलचल (सोलन): हिमाचल सरकार ने 2007 बैच के तेजतर्रार हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा (HPS) अधिकारी विनोद कुमार धीमान को बद्दी पुलिस अधीक्षक (SP) का कार्यभार सौंपा है। मौजूदा समय में विनोद कुमार धीमान आठवीं बटालियन होमगार्ड चंबा में बतौर कमांडेंट तैनात हैं। माना जा रहा है कि उनका जल्द ही आईपीएस में इंडक्शन हो सकता है।
आईपीएस इल्मा अफरोज के अवकाश के दौरान नई जिम्मेदारी
सरकार ने आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज के अवकाश के दौरान विनोद कुमार धीमान को SP बद्दी के पद पर नियुक्त किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं, और मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश जारी किए हैं। धीमान गुरुवार को इस पद का कार्यभार संभालेंगे और इल्मा अफरोज के वापस लौटने तक SP बद्दी के पद पर बने रहेंगे।