skip to content
×

“World AIDS Day “पर दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में  बांटी “स्वास्थ्य किट”

Published On:

डलहौज़ी हलचल (शिमला)  : हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस द्वारा 1 दिसम्बर 2023 को “विश्व एड्स दिवस” (World AIDS Day) मनाया गया जिसके अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, शिमला में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों को “स्वास्थ्य किट” व् कम्बल बांटे गए ।

World AIDS Day
World AIDS Day

यह जानकारी अस्पताल कल्याण अनुभाग,हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस की कार्यकारिणी की सदस्या डॉ.किमी सूद ने दी । उन्होंने कहा कि हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस द्वारा हर साल एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) मनाया जाता है जिसमें राष्ट्रीय, राज्य व् जिला स्तर पर तरह-2 की गतिविधियों  का आयोजन किया जाता है । इस कार्यक्रम में  हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस “अस्पताल कल्याण अनुभाग” की पूर्व अध्यक्षा  एवं  पूर्व सदस्य राष्ट्रीय प्रबंध समिति  डॉ.साधना ठाकुर ने भाग लिया व्  दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल, शिमला में स्वास्थ्य लाभ ले रहे मरीजों को विश्व एड्स दिवस (World AIDS Day) पर “स्वास्थ्य किट” व् “कम्बल” बांटे ।

इस अवसर पर डॉ.साधना ठाकुर द्वारा अस्पताल कल्याण अनुभाग की सदस्याओं, अस्पताल कर्मचारियों व् उपस्थित जनसमूह को इस बीमारी से लड़ने व् सभी को जागरूक करने बारे शपथ दी गई व् हिमाचल प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा जारी पैम्पलेट भी बांटे गए । उन्होंने कहा कि इस दिवस को मनाने का एक और मकसद है वो मकसद है कि किस प्रकार एच० आई० वी० (HIV) संक्रमित लोगों के प्रति होने वाले भेदभाव को रोका जा सके।

World AIDS Day
World AIDS Day

इस अवसर पर 90 स्वच्छता किट व् बी० पी० एल० परिवारों को 15 कम्बल बांटे गए ।  इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस के सहायक सचिव संजीव कुमार, दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल की चिकित्सा अधिकारी डॉ.गंगा, अस्पताल कर्मचारी, हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस की सदस्याओं सुविधा, मयूराक्षी सिंह, सिमी सूद, कमला भोइल, बिंदु सैनी, शशि सूद, नमिता जसवाल, मोनिका कौशल, कीर्ति सूद एवं हि० प्र० राज्य रेडक्रॉस के कर्मचारियों एवं स्वयंसेवकों ने भाग लिया ।