skip to content

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बनीखेत  में नागरिकता कौशल और लोकतान्त्रिक मूल्यों  पर एक कार्यशाला का आयोजन

Dalhousie Hulchul
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बनीखेत  

डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बनीखेत  में शुक्रवार को नागरिकता कौशल और लोकतान्त्रिक मूल्यों पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला की अध्यक्षता पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बनीखेत की प्राचार्या कर्मजीत कौर ने की जबकि इस दौरान एसी टू डी सी धर्मशाला रामप्रसाद (एचएएस) ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की।  

विद्यालय पहुँचने पर प्राचार्या कर्मजीत कौर ने मुख्यातिथि का अपने स्टाफ सहित स्वागत किया। इसके पश्चात् रामप्रसाद (एचएएस) ने बच्चों को नागरिकता कौशल के बारे में जानकारी दी । उन्होंने कहा कि किसी भी नागरिक की पहचान देश की नागरिकता के बिना अधूरी है।  उन्होंने कहा कि हमारी पहचान हमारे देश से बनती है और हमसे ही हमारा देश है ।

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बनीखेत  
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय बनीखेत  

उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की भूमिका देश की गरिमा को बनाये रखने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें अपने कर्तव्यों का पालन एक अच्छे नागरिक की तरह इमानदारी से करना चाहिए। इससे ही हमारा देश विकास के नए आयामों को पार करते हुए एक विकसित देश बनेगा ।   उन्होंने कहा कि केवल सरकार द्वारा नियम कानून बनाना या अभियान एवं कार्यक्रम चलाना पर्याप्त नहीं है हमें भी देश के प्रति अपने कर्तव्यों के प्रति सजग होना चाहिए ।    

एसी टू डी सी धर्मशाला रामप्रसाद (एचएएस) ने बच्चों को भारत संविधान के बारे में विस्तृत जानकारी दी वहीँ उन्होंने आजादी के संघर्ष और भारत के इतिहास के बारे में भी बच्चों को ज्ञानवर्धक जानकारी दी । कार्यशाला के अंत में स्नातकोतर शिक्षक (अर्थशाश्त्र)  कृष्ण कुमार ने मुख्यातिथि का आभार व्यक्त किया और उनके द्वारा बच्चों को दी गई बहुमूल्य जानकारी के लिए उनका धन्यवाद किया।

कार्यशाला के  दौरान विद्यालय के समस्त अध्यापक और छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्तिथि दर्ज करवाई  ।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।