skip to content
×

विकलांगता दिवस पर कार्यक्रम

Published On:

डलहौजी हलचल (मंडी) जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मंडी के सौजन्य से आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सिध्याणी में विश्व विकलांगता दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एपीएमसी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया ने की।
इस अवसर पर संजीव गुलेरिया ने बताया कि दिव्यांग बच्चों में कोई न कोई खास योग्यता होती है। कहा कि हम सभी को इन बच्चों को और सक्षम बनाने के लिए काम करना है ताकि ये बड़े होकर समाज के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकें ।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा दिव्यांगजनों को विभिन्न सरकारी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए यूनिक आईडी कार्ड बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त  विकलांग छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रकार की  छात्रवृत्तियां भी प्रदान की जा रही है।
इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बच्चों को सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में जिला के विभिन्न शिक्षा खंडों के लगभग 50 बच्चों ने भाग लिया