डलहौज़ी हलचल (चम्बा) : पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, चम्बा के सम्मेलन हॉल में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत कोर कमेटी की त्रिमासिक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कॉलेज एवं अस्पताल के प्राचार्य प्रो. (डाॅ.) पंकज गुप्ता ने की। बैठक में टीबी से ग्रसित रोगियों की पहचान, जांच और उन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध कराने की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही, नि-क्षय मित्र बनकर टीबी मरीजों को मनो-सामाजिक सहयोग देने और उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने पर विशेष बल दिया गया।
इस अवसर पर डाॅ. कविता महाजन (जिला स्वास्थ्य अधिकारी, चम्बा), डाॅ. जालम भारद्वाज (एमएस, चंबा), डाॅ. हरित पूरी (जिला क्षय रोग अधिकारी), डाॅ. निकित कुमार (विश्व स्वास्थ्य संगठन) सहित डाॅ. उमर जलाली, डाॅ. राकेश ठाकुर, डाॅ. सोनम नेगी, डाॅ. राज सूर्या, डाॅ. अदित्य, डाॅ. रितु रावत, डाॅ. श्वेता, डाॅ. सुमिता संधु और क्षय रोग कार्यक्रम से जुड़े अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक में यह संदेश दिया गया कि टीबी मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के लिए प्रत्येक नागरिक की भागीदारी जरूरी है और समाज के हर वर्ग को मरीजों का हौसला बढ़ाने के लिए आगे आना चाहिए।
