skip to content

बकलोह में 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया: डीएफओ रजनीश महाजन ने फहराया तिरंगा

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (बकलोह) भूषण गुरंग  : : बकलोह के वन विभाग के फॉरेस्ट रेस्ट हाउस में 78वां स्वतंत्रता दिवस बेहद उत्साह और धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर वन विभाग के डीएफओ रजनीश महाजन ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। सुबह करीब 11 बजे डीएफओ महाजन ने गार्ड ऑफ ऑनर लिया और इसके बाद सलामी लेते हुए राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।

वन विभाग की भागीदारी

वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा इस मौके पर मार्च पास्ट का आयोजन किया गया, जिसमें सभी ने देशभक्ति के गीतों के साथ कार्यक्रम का आनंद लिया। मुख्य अतिथि रजनीश महाजन ने अपने संबोधन में सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि यह दिन हमें हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें आजादी दिलाई।

सन्यास आश्रम ककीरा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्सव

इस स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ककीरा के सन्यास आश्रम ककीरा में भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक तिरंगा फहराया और धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया। इस अवसर पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति के गीत गाकर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर इस दिन को खास बनाया।

सेवा लीग के अध्यक्ष कैप्टन पूर्ण सिंह थापा का आयोजन

सेवा लीग के अध्यक्ष कैप्टन पूर्ण सिंह थापा ने अपने सभी पूर्व सैनिकों के सहयोग से अपने कार्यालय में 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। उन्होंने देश के प्रति अपने कर्तव्यों और बलिदानों की महत्ता को रेखांकित किया और पूर्व सैनिकों के योगदान की सराहना की।

ककीरा क़स्बा और ककीरा जरई पंचायतों में स्वतंत्रता दिवस समारोह

ककीरा कस्बा और जरई की पंचायतों में भी 78वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजारोहण किया गया। पंचायत प्रधानों ने अपने-अपने क्षेत्रों में तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता दिवस के महत्व को समझाया। इस मौके पर स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वतंत्रता दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।