डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल रावमापा डलहौजी के खिलाड़ी छात्रों ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककीरा में आयोजित अंडर-14 जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में डलहौजी स्कूल की टीम ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में विजेता के खिताब पर अपना कब्जा किया है। स्कूल की प्रधानाचार्य नरेश चंदेल ने खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ी छात्रों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उनकी जमकर सराहना करते हुए कहा कि स्कूल के खिलाड़ी छात्रों ने हैंडबॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया है। वहीं हर्ष का विषय है कि स्कूल के 9 खिलाड़ी छात्रों का चयन स्टेट टूर्नामेंट के लिए हुआ है जिसमे 2 छात्रों का चयन जुडो प्रतियोगिता के लिए हुआ है । उन्होंने इस उपलब्धी का श्रेय स्कूल के शिक्षकों के साथ विद्यार्थियों के अथाह परिश्रम को दिया है।
उन्होंने कहा कि स्कूल में विद्यार्थियों को अक्षर ज्ञान में पारंगत करने के साथ उनके सर्वांगीण विकास पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है उन्होंने उम्मीद जताई है कि चयनित खिलाड़ी छात्र अब प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में भी बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला जारी रखते हुए स्कूल का नाम रोशन करेंगे। स्टेट टूर्नामेंट के लिए चयनित खिलाड़ी छात्रो में उत्कर्ष , वरुण , दीपराज कृष, सक्षम ,अनिकेत, अंकुश , कर्ण, और अरुण शामिल है।