डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी ) : चंबा के सलूणी उपमंडल में हुए एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया । मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र किशन चंद निवासी खमोठ के रूप में की गई है ।
यह दर्दनाक हादसा उपमंडल सलूणी के गांव खमोठ में उस समय हुआ जब एक निर्माणाधीन मकान को प्लास्टर करने का काम चल रहा था। रवि कुमार उस समय दीवारों पर प्लास्टर करने के लिए खड़ा होने के लिए जगह बना रहा था। उस समय, पास से गुजर रही बिजली की तार की चपेट में उसके द्वारा उठाई गई लोहे की चदर आ गई जिससे वह करंट की चपेट में आ गया । इससे वह अचेत होकर गिर पड़ा। इससे पहले कि उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा जा जाता उससे पहले ही उसकी मौत हो गई ।
पुलिस टीम भी घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीँ पुलिस ने घटनास्थल पर मौजूद लोगों और मृतक के परिजनों के बयान भी दर्ज किए। शव को बुधवार को पुलिस ने चंबा मेडिकल कॉलेज में पोस्ट मार्टम के लिए भेजा जहां पर शव का पोस्टमार्टम करवाया गया ।
पुलिस ने इस मामले में CRPS Act 174 के तहत कार्रवाई कर शव को मृतक के परिजनों को सोंप दिया है । वहीँ इस मामले की पुष्टि चंबा के एसपी अभिषेक यादव ने की है ।