Accident News Mandi : डलहौज़ी हलचल (मंडी): सुंदरनगर के जड़ोल में चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे पर हुए एक सडक हादसे (Accident) में दिल्ली से मनाली जा रही एक वोल्वो बस कैंटर के पीछे टकरा गई।
इस हादसे (Accident) में वोल्वो बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकी कुछ सवारियां भी घायल हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वॉल्वो बस (DD-01P-9299) दिल्ली से मनाली जा रही थी जब बस सुंदरनगर के जड़ोल के पास पहुंची तो पाईप से लदे कैंटर के पीछे जा टकराई । इस हादसे में वोल्वो बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई जबकि बस में सवार 5-6 सवारियों को भी गंभीर चोटे आई हैं। हादसा इतना भयंकर था की टक्कर लगने के बाद कैंटर पैरापिट को क्रॉस करता हुआ हाइवे के दूसरी ओर जा पहुंचा और दीवार से टकरा गया। वहीँ वोल्वो बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है।
हादसे (Accident) में घायल सवारियों को मेडिकल कॉलेज नेरचौक में भर्ती करवाया गया है। सुचना मिलते ही सुंदरनगर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। मृतक चालक कहां का रहने वाला था इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है।