skip to content

Postal Life Insurance Day : धर्मशाला डाक मंडल में मनाया 140वां डाक जीवन बीमा दिवस

Dalhousie Hulchul
Postal Life Insurance Day

Postal Life Insurance Day : डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला): अधीक्षक डाकघर धर्मशाला मंडल रविंदर कुमार शर्मा ने जानकारी दी कि धर्मशाला डाक मंडल के विभिन्न डाकघरों में 140वां डाक जीवन बीमा दिवस (Postal Life Insurance Day) मनाया गया जिसमे सभी डाक कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य पर धर्मशाला डाक मंडल में 829 लोगों ने 21 करोड़ा 34 लाख रूपये मूल्य का डाक जीवन बीमा करवाया। वहीं डाक जीवन बीमा के जिन ग्राहकों की पॉलिसी पूर्ण हो गयी थी, उन्हें परिपक्वता भुगतान भी किया गया।

            उन्होंने जानकारी दी कि डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance Day)  का शुभारम्भ पहली फरवरी, 1884 को डाक विभाग के कर्मचारियों के लिए एक कल्याण योजना के रूप में किया गया था। तत्पश्चात इसे धीरे धीरे सभी सरकारी तथा अन्य संस्थानों के लिए लागू कर दिया गया। उन्होंने बताया कि यह योजना अन्य सभी प्रकार से लाभदायक व सुरक्षित है। उन्होंने लोगों से अपील कि की डाक जीवन बीमा करवाने हेतु किसी भी नजदीकी डाकघर में सम्पर्क करें।

उन्होंने बताया कि भारतीय डाक विभाग केन्द्रीय एवं राज्य सरकार कर्मचारियों, अनुसूचिबद्ध राष्ट्रीय एवं व्यवसायिक बैंकों, केंद्रीय एवं राज्य सरकार के पी.एस.यू, भारतीय सेना व अर्धसैनिक बलों, सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थानों, स्थानीय निकायों, विश्वविद्यालयों, केन्द्र/राज्य सरकार के अनुबंधित कर्मचारियों, सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थानों, क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटीस, ऐसे संयुक्त उपक्रम जिनमें सरकार या पी.एस.यू की कम से कम 10 प्रतिशत राशी लगी हो, मान्यता प्राप्त संस्थानों के कर्मचारी, सभी प्रोफेशनल डिग्री होल्डर, सभी स्नातक व डिप्लोमा धारक को डाक जीवन बीमा (Postal Life Insurance Day) कवर प्रदान करता है।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।