skip to content

शिमला : विश्व बैंक के बाद अब नीति आयोग ने सराहे आपदा के कुशल प्रबन्धन पर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के प्रयास

Last Updated:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (शिमला ) :   नीति आयोग ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा भारी बारिश के कारण प्रदेश में जारी आपदा की स्थिति से प्रभावशाली तरीके से निपटने की प्रशंसा की है। विश्व बैंक के बाद अब नीति आयोग ने आपदा की इस घड़ी में मुख्यमंत्री के कुशल प्रबन्धन की प्रशंसा की है।

नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन के. बेरी ने एक पत्र के माध्यम से राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे राहत एवं बचाव कार्यों की सराहना की। पत्र में कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश सरकार, आपदा प्रबंधन टीमों सहित अन्य सभी हितधारक, जरूरतमंदों को राहत देने के लिए उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इस कठिन समय में नीति आयोग राज्य को हर संभव मदद करने को तैयार है।

सुमन के. बेरी ने कहा की राज्य में भीषण त्रासदी की घटनाएं चौंकाने वाली हैं और इससे  राज्य की आधारभूत अधोसंरचना, समग्र आजीविका और कृषि को इससे भारी नुकसान हुआ है। नीति आयोग आपदा की गम्भीरता को देखते हुए हिमाचल प्रदेश के लोगों के साथ दृढ़ता से खड़ा है।

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नीति आयोग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आयोग के प्रोत्साहन से राज्य सरकार को और अधिक तत्परता के साथ राहत एवं बचाव कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। उन्होंने कहा कि राज्य को इस वर्ष बरसात के दौरान अभी तक 12000 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। प्रदेश सरकार सभी प्रभावितों को हर संभव मदद करने को प्रतिबद्ध है।

उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि सामूहिक प्रयासों से प्रदेश एक बार पुनः इस चुनौतिपूर्ण स्थिति से पार पाते हुए एकजुट होकर उभरेगा।