Akshat Kalash Yatra : डलहौज़ी हलचल (डलहौज़ी) : उपमंडल डलहौज़ी के तहत आते बनीखेत कस्बे में अयोध्या से शुरू हुई अक्षत कलश यात्रा का यहाँ पहुँचने पर भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान भारी संख्या में राम भक्तों ने फूलमालाएं चढ़ाकर अक्षत कलश यात्रा (Akshat Kalash Yatra) का भव्य स्वागत किया। उसके पश्चात बनीखेत बस स्टैंड से पधर नाग देवता मंदिर तक यात्रा निकाली गई और पूरे बाजार में सभी भक्तजन जयश्री राम का उद्घोष करते नाग देवता मंदिर पधर तक पहुंचे।
अक्षत कलश यात्रा (Akshat Kalash Yatra) के बनीखेत के मुख्य संयोजक हेमचन्द्र शर्मा ने बताया कि यह कलश यात्रा सबसे पहले चम्बा पहुंची और उसके पश्चात डल्हौजी और बनीखेत पहुंचने पर यह कलश नाग देवता मंदिर में स्थापित कर दिया जाएगा और फिर हरेक मंडल में भेजा जाएगा और फिर यह हर घर तक पहुंचाया जाएगा।

ये भी देखें : Dalhousie News : Asha Kumari को जन्द्रीघाट से धरोटा तक सडक निर्माण के लिए ग्रामीणों ने किया सम्मानित