Lok Sabha Election 2024 : डलहौज़ी हलचल : कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) से पहले अपनी टीम घोषित कर दी है। प्रियंका गांधी वाड्रा बिना किसी पोर्टफोलियो के संगठनात्मक काम देखेंगी । वहीँ भक्त चरणदास को बिहार के प्रभारी पद से हटा दिया गया है और अविनाश पांडे को प्रियंका गाँधी के स्थान पर उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी गई है इसी के साथ मोहन प्रकाश को बिहार का प्रभारी है।
जहाँ सचिन पायलट को छत्तीसगढ़ की कमान सोपी गई है तो वहीँ संगठन के महासचिव केसी वेणुगोपाल बने रहेंगे । अजय माकन को कोषाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है। दीपा दास मुंशी को केरल का कार्यभार सौंप दिया गया है। हालाँकि इस घोषित सूची में तारिक अनवर का नाम नहीं है।
Congress President Shri @kharge has assigned the organisational responsibilities to the following persons with immediate effect. pic.twitter.com/qWhwiJzysj
— Congress (@INCIndia) December 23, 2023
Lok Sabha Election 2024: जानिये किसे सोंपा गया है किस राज्य का प्रभार
कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election 2024) से पहले जहाँ दिल्ली का कार्यभार दीपक बाबरिया को, गुजरात का कार्यभार मुकुल वासनिक को और कर्नाटक का कार्यभार रणदीप सुरजेवाला को सौंपा गया है। कुमारी शैलजा को उत्तराखंड का कार्यभार, जीए मीर को झारखंड का कार्यभार और जयराम रमेश को संचार का कार्यभार सौंपा गया है। रमेश चेन्निथाला को महाराष्ट्र की जिम्मेदारी दी गई है। राजीव शुक्ला को हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ का कार्यभार मिला है। राजस्थान का कार्यभार सुखजिंदर सिंह रंधावा का है, जबकि पंजाब का कार्यभार देवेंद्र यादव का रहेगा । माणिकराव ठाकरे को गोवा, दमन, दीव और दादरा नगर हवेली के प्रभारी पद पर नियुक्त किया गया है।
पिछली टीम के इन नेताओं को रखा गया बरकरार
- मुकुल वासनिक
- प्रियंका गांधी
- जितेन्द्र सिंह
- रणदीप सुरजेवाला
- दीपक बावरिया
- अविनाश पांडे
- कुमारी शैलजा
- जयराम रमेश
- केसी वेणुगोपाल
- अजय कुमार
- राजीव शुक्ला
- सुखजिंदर सिंह रंधावा
- देवेन्द्र यादव
- मणिकम टैगोर