डलहौज़ी हलचल (चुवाड़ी) : हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी चंबा के चौगान नंबर पांच में आज दोपहर बाद अंजुमन इस्लामिया द्वारा मुख्य रूप से एक रक्तदान शिवर का आयोजन किया गया। इस मौके पर जिले भर से सैकड़ों लोगों ने इस पावन अवसर पर खुद अपनी स्वेच्छा से रक्त दान कर अपने को धन्य किया। इस दौरान मुख्य अतिथि के तौर पर चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने शिरकत की। आपको बता दे कि पिछले चार वर्षो से अंजुमन इस्लामिया संस्था को सिरे से खड़े करने वाले महरूम दिलदार अली शाह जोकि हमेशा से सभी धर्म के लोगों को समान नजर से देखा करते थे और आज भी उनकी इस याद को क्या हिंदू और क्या मुस्लिम व अन्य समुदाय के लोग जिंदा रखे हुए है।
इस मौके पर चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने वहां पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज दिलदार अली शाह की पुण्य तिथि है और उनकी याद को संजोए रखते हुए इस रक्तदान शिवर का आयोजन हो रहा है। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि जिले में आयोजित हो रहा इस तरह का यह सबसे बड़ा रक्तदान शिविर है और समाज सेवी दिलदार अली शाह जोकि इस संस्था के फाउंडर थे आज वह जहां कहीं भी होंगे उनकी आत्मा यह सब देखकर बेहद प्रसन्न होगी। उन्होंने इस संस्था से जुड़े हुए सभी लोगों का दिल से धन्यवाद और बधाई देते हुए कहा कि आज सभी के सहयोग से ही इतने बड़े ब्लड कैंप
का सफलता पूर्वक आयोजन हुआ इसलिए आप लोग सभी बधाई के पात्र है। इस मौके पर चंबा सदर के विधायक नीरज नय्यर ने अपनी और से इस संस्था को 21 हज़ार रुपयों की आर्थिक सहायता देने की भी घोषणा की और इच्छा व्यक्त की कि इस तरह के कैंप का आयोजन होता रहे ताकि दूर दराज से आने वाले गरीब लोगों को खासकर रक्त को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न उठानी पड़े।