skip to content

Himachal: आगामी पांच नवम्बर को होगा हिमाचल कल्याण सभा नई दिल्ली का वार्षिक समारोह

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (दिल्ली ) जीएल महाजन : देश की राजधानी दिल्ली में  बसे हिमाचल वासियों  के शीर्ष संगठन हिमाचल कल्याण सभा नई दिल्ली का वार्षिक समारोह आगामी पांच नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।

हिमाचल कल्याण सभा के लीगल एडवाइजर शशी  ठाकुर ने बताया की इस दौरान ” हिमाचली मेले ” का आयोजन किया जायेगा जिसमे हिमाचल प्रदेश (Himachal) के विभिन्न भागों की समृद्ध सांस्कृतिक  धरोहर को प्रदर्शित किया जायेगा तथा हिमाचल प्रदेश (Himachal) के पकवानों , खान पान , रहन सहन और पहाड़ी   जीवन शैली को दर्शाया जायेगा। उन्होंने बताया की इस समारोह में हिमाचल के मुख्य मंत्री  सुखविन्दर सिंह सुक्खू को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है जबकि केंद्रीय मन्त्री अनुराग सिंह ठाकुर को  समारोह की अध्यक्षता के लिए आमन्त्रित किया गया है ।

उन्होंने बताया इस समारोह में  गरीब परिवारों के हिमाचल (Himachal) मूल के प्रतिभाशाली छात्रों को  मेरिट आधारित  स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी तथा इसके अतिरिक्त  अंतर्राष्ट्रीय खेल आयोजनों में भाग लेने बाले हिमाचली खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जायेगा ।

शशी  ठाकुर ने बताया की इस अवसर पर पहाड़ी धाम का आयोजन भी किया जायेगा जिसमे  कांगड़ी,  मण्डी के विशुद्ध  हिमाचली (Himachal) ब्यंजनो को हिमाचली बोटियों से बनाया जायेगा । उन्होंने बताया की इस अबसर दिल्ली में बसे हिमाचली बच्चों द्वारा   हिमाचली पहाड़ी लोक गीतों  पर आधारित  एक  प्रतिस्पर्धा का आयोजन भी किया जायेगा

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।