Annual Sports Competition : डलहौज़ी हलचल (शाहपुर): राजकीय महाविद्यालय रिडकमार में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य डॉ युवराज सिंह पठानिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
राजकीय महाविद्यालय शाहपुर के स्पोर्ट्स क्लब के समन्वयक एवं इतिहास विभाग के प्रोफेसर श्री हरीश कुमार इस खेलकूद प्रतियोगिता में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उनके अनुसार खेलों से व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा व्यक्तियों में अनुशासन की भावना उत्पन्न होती है।
Annual Sports Competition: प्राचार्य डॉ युवराज सिंह पठानिया ने छात्रों को खेल भावना से खेलने का दिया संदेश
स्पोर्ट्स क्लब समन्वयक एवं महाविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग के प्रोफेसर हाकम चंद ने प्रतियोगिता परिचय प्रस्तुत किया। मंच के संचालन की भूमिका प्रोफेसर भूपेंद्र सिंह ने निभाई। प्राचार्य डॉ युवराज सिंह पठानिया ने छात्रों को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया और इस मीट के शुभारंभ की विधिवत घोषणा की। इस खेलकूद स्पर्धा में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसमें 100 मीटर दौड़, शार्ट पुट, डिसकस थ्रो, लंबी कूद, ऊंची कूद तथा रस्सा-कसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिताओं में निर्णायक मंडल की भूमिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दरीणी से शारीरिक शिक्षा के अध्यापक श्री कमलनयन , राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोह से रणजीत सिंह एवं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कनोल से रविन्द्र कुमार ने निभाई ।
ये भी देखें : Kangra News : पैरापिट से टकराने के बाद गाड़ी खाई में गिरी, दो युवकों की मौत
Annual Sports Competition: ये रहे विजेता
लंबी कूद में छात्र वर्ग में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर विशाल कुमार, विवेक कुमार एवं अभिषेक कुमार रहे। छात्रा वर्ग में पहले, दूसरे, तीसरे स्थान पर दीक्षा देवी, वंदना देवी एवं रीता देवी रहीं। 100 मीटर दौड़ में छात्रा वर्ग में प्रथम स्थान पर मीनाक्षी देवी , द्वितीय स्थान पर रिंकी देवी और तृतीय स्थान पर शांति देवी रही। इसी प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में विवेक कुमार, अभिषेक कुमार एवं विशाल कुमार क्रमशः प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे।
ऊंची कूद में छात्रा वर्ग में वंदना देवी ,पुष्पा देवी और सपना देवी क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं और छात्र वर्ग में विवेक, शुभकरण, शुभम शर्मा ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। शॉटपुट में छात्राओं में मुस्कान, रीता और पूजा ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा स्थान हासिल किया और छात्र वर्ग में शुभम शर्मा, विवेक कुमार और बॉबी राणा ने क्रमशः पहला, दूसरा, तीसरा स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में छात्र वर्ग में विवेक कुमार, बॉबी राणा और अभिषेक कुमार क्रमशः प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने में सफल रहे। छात्रा वर्ग मे रीता देवी, मीनाक्षी और पुष्पा देवी ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ये भी देखें : Dalhousie : राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बनीखेत में आशा कुमारी ने नवाजे मेधावी
रस्सा-कसी के छात्र वर्ग के मुकाबले में बीए प्रथम वर्ष के छात्रों ने द्वितीय वर्ष के छात्रों को हराया। वहीं छात्रा वर्ग के मुकाबले में बीए द्वितीय वर्ष विजेता रहा। इन प्रतियोगिताओं को आधार बनाकर छात्र वर्ग का सर्वश्रेष्ठ एथलीट का पुरस्कार विवेक कुमार को और छात्रा वर्ग का रीता कुमारी को दिया गया। महाविद्यालय प्राचार्य ने सभी विजेताओं को बधाई दी। सभी विजेताओं को शिक्षकों ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रमाण पत्र कमेटी में प्रोफेसर आशा मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर गैर-शिक्षक वर्ग से श्री वेद राम उपस्थित रहे।