डलहौज़ी हलचल (चंबा): विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने भटियात नुआला कमेटी द्वारा सिहुन्ता में आयोजित शिव नुआला में भाग लेकर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि इस पारंपरिक नुआला पर्व की ख्याति अब अन्य जिलों में भी फैल रही है, जिससे यह पर्व व्यापक श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाने लगा है।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए भटियात नुआला कमेटी को अपनी ऐच्छिक निधि से दो लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की और आयोजन की सराहना की।
इस कार्यक्रम में एसडीएम पारस अग्रवाल, राज्य वन निगम के निदेशक मंडल सदस्य कृष्ण चंद, भटियात नुआला कमेटी के अध्यक्ष मदनलाल, उपाध्यक्ष बलदेव शर्मा, सचिव मानसिंह जारियाल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने इस पर्व में उत्साहपूर्वक भाग लिया।