skip to content

Atal Bihari Vajpayee का भारतीय राजनीति में अद्वितीय योगदान: उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

Dalhousie Hulchul
Atal Bihari Vajpayee
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौज़ी हलचल (शिमला) : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की पुण्यतिथि पर हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Shiv Pratap Shukla) के साथ शिमला के रिज मैदान में स्थित अटल जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अटल बिहारी वाजपेयी का राजनीतिक दृष्टिकोण

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारतीय राजनीति (Indian Politics) और देश के विकास (Nation’s Development) में जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह एक उदारवादी नेता (Liberal Leader) थे, जिन्होंने राजनीति में संवाद (Dialogue) और चर्चा (Discussion) को महत्व दिया। उनका मानना था कि “हम राजनीतिक विरोधी हो सकते हैं, लेकिन दुश्मन नहीं।” ऐसे विचार रखने वाली महान शख्सियत को आज उनकी पुण्यतिथि पर याद करना एक गर्व की बात है।

कार्यक्रम में उमड़ी श्रद्धांजलि देने वालों की भीड़

इस मौके पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (Information and Public Relations Department) के कलाकारों ने भजन और देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां दीं। इस कार्यक्रम में कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिनमें नेता प्रतिपक्ष जय राम ठाकुर (Leader of Opposition Jai Ram Thakur), विधायक चौपाल बलवीर वर्मा, महापौर सुरेंद्र चौहान , उपमहापौर उमा कौशल, राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष देवेंदर श्याम , हिमुडा के उपाध्यक्ष यशवंत छाजटा , उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप (Deputy Commissioner Shimla Anupam Kashyap) सहित कई अन्य प्रतिष्ठित लोग शामिल थे।

अटल जी के विचार और दृष्टिकोण आज भी प्रासंगिक

अटल बिहारी वाजपेयी के विचार और उनकी राजनीतिक सोच आज भी प्रेरणादायक हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि अटल जी के विचारों को अपनाकर हमें देश के विकास के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।