skip to content

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जिला भर में आयोजित किए जाएंगे जागरूकता कार्यक्रम

Dalhousie Hulchul

डलहौज़ी हलचल (चंबा) : आपदा जोखिम न्यूनीकरण अंतर्राष्ट्रीय दिवस के उपलक्ष्य पर समर्थ-2023 अभियान के तहत एक अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक  जिला चम्बा में आम लोगों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण उपायों एवं आपदा प्रबंधन के  बारे में जागरुक किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लोकगीत-संगीत और लघु नाटकों के माध्यम से आम जनमानस को आपदा से बचाव के बारे में जागरुक किया जाएगा।

उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष  अपूर्व देवगन  ने बताया कि एक अक्तूबर से आरंभ हुए इस अभियान के तहत जिला के विभिन्न उपमंडल में 12 जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन जागरुकता कार्यक्रमों में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध विभिन्न सांस्कृतिक दलों के कलाकार लोकगीत-संगीत और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से लोगों को आपदा जोखिम न्यूनीकरण उपायों एवं आपदा प्रबंधन के संबंध में कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान करेंगे।

उपायुक्त ने बताया कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित पंचायत जनप्रतिनिधियों, आपदा मित्रों और स्थानीय संस्थाओं का सहयोग भी लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा के समय सबसे पहले स्थानीय लोग ही मौके पर पहुंचते हैं। इसलिए अगर आम लोग आपदा प्रबंधन के प्रति जागरुक होंगे तो आपदा के समय होने वाले नुक्सान को काफी हद तक कम किया जा सकता है। 

उपायुक्त ने सभी संबंधित पंचायत जनप्रतिनिधियों से इस अभियान में सक्रिय योगदान देने की अपील भी की, ताकि आपदा जोखिम न्यूनीकरण उपायों एवं आपदा प्रबंधन से संबंधित जागरुकता संदेश जन-जन तक पहुंच सके।

उन्होंने बताया कि जागरूकता कार्यक्रम के तहत सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध प्रिया म्यूजिकल ग्रुप जडेरा के कलाकार 6 अक्तूबर को उपमंडल डलहौजी के अंतर्गत सुभाष चौक डलहौजी और मेन चौक बनीखेत में जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। 7 अक्टूबर को उप मंडल भटियात के तहत मेन  बाजार सिहुँता और मेन बाजार चुवाडी में कार्यक्रम आयोजित करेंगे। इसी कड़ी में 9 अक्टूबर को आर्यन कला मंच उदयपुर के कलाकारों द्वारा उपमंडल चंबा के भरमौर चौक और न्यू बस स्टैंड में कार्यक्रम किए जाएंगे । 10 अक्टूबर को उप मंडल भरमौर के नया व पुराना बस स्टैंड में सरस्वती म्यूजिकल ग्रुप लेच के कलाकारों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। 11 अक्टूबर को युवा किसान मंच टिकरी के कलाकारों द्वारा उप मंडल तीसा के बस स्टैंड भजराडू व नकरोड बाजार में और 12 अक्टूबर को उप मंडल सलूणी के बस स्टैंड सलूणी व सुंडला बाजार में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।