डलहौज़ी हलचल (चुवाडी ) भूषण गुरंग : भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे “स्वच्छता ही सेवा’ अभियानों के अंतर्गत आज छावनी परिषद् बकलोह छावनी में मुख्य अधिशासी अधिकारी मेबल क्रिस्टियन के निर्देशानुसार छावनी परिषद् के समस्त कर्मचारी वर्ग, छावनी परिषद उच्च पाठशाला के छात्र-छात्राओं एवं छावनी परिषद के नागरिकों के सहयोग एवं सहभागिता से श्रम-दान का आयोजन किया गया।
इस दौरान १/2 बाजार बकलोह एवं 2/4 बाजार बकलोह में सफाई अभियान चलाया गया। वहीँ लोगों को स्वच्छता के बारे जागरूक भी किया गया ।