डलहौजी हलचल (डलहौजी): राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाथरी में आयोजित खंड स्तरीय कला उत्सव में बलेरा की छात्रा तन्वी ने थिएटर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता 28 सितंबर को आयोजित हुई, जिसमें तन्वी ने अपनी अद्वितीय अभिनय क्षमता से सभी का दिल जीत लिया। उनके अभिनय का विषय प्रसिद्ध लेखिका अमृता प्रीतम के जीवन और लेखन से प्रेरित था, जिसमें उन्होंने शिक्षा के महत्व, खासकर लड़कियों की शिक्षा पर जोर दिया।
अब तन्वी जिला स्तर पर होने वाले कला उत्सव में बनीखेत खंड का प्रतिनिधित्व करेंगी, जिससे पूरे विद्यालय में उत्साह की लहर है।
प्रधानाचार्य जगजीत आज़ाद ने तन्वी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उन्होंने तन्वी की सफलता का श्रेय न केवल उसे, बल्कि प्रतियोगिता प्रभारी शिक्षिका राम प्यारी और विद्यालय के समर्पित शिक्षकों की टीम को भी दिया है।
इस उपलब्धि के साथ, तन्वी ने न केवल अपनी कला प्रतिभा का लोहा मनवाया है, बल्कि अपने विद्यालय और क्षेत्र का भी गौरव बढ़ाया है।