Best Pension Scheme : पैसा बचता नहीं फिर सेविंग कैसे करें ये सवाल प्रत्येक लोगों के अंदर कहीं न कहीं रहता है. कुछ लोगों का कहना है कि 2-5 हजार बचा लेने से कुछ होने वाला है नहीं. आपकी भी ये समस्या है कि पैसा बच नहीं रहा है तो इसमें आपकी ही गलती है, आपकी सैलरी बढ़ने से आपकी बचत भी बढ़ जाएगी इसकी कोई गारंटी नहीं है. अगर आप प्रायवेट नोकरी (Private job) में हैं और सेविंग को लेकर आप गंभीर नहीं है तो ये ऐसे में आपको बड़ी गंभीर होने की जरुरत है.
आइए जानते हैं करोड़पति बनने का फार्मूला : Best Pension Scheme
असल में आज की डेट में फ्यूचर को दो तरीके से देखने की जरुरत है पहला आज से 10 साल के बाद आपे पास क्या क्या होंगे घर, गाड़ी, बच्चे की पढ़ाई के लिए पैसे और वहीं दूसरा रिटायरमेंट करने के बाद प्रायवेट जॉब (private job) वालों को बहुत दिक्कत आती है. क्योंकि अगर आज आप जवान हैं तो बुढ़ापा (old age) भी आएगी और जब आप बूढ़ें होंगे और आपकी आर्थिक स्थिति सही नहीं होगी तो काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.
आईए जानते हैं कि यदि आप हर महीने 5 हजार रुपए बचाते हैं तो इतने दिनों में करोड़पति बन सकते हैं. आज के डेट में आप भी म्यूचूअल फंड को लेकर वाकिफ होंगे म्यूचुअल फंड में जब आप हर माह 5 हजार रुपए एसआईपी करेंगे तो सालाना 15 प्रतिशत आपको रिटर्न मिल सकता है. जिससे आप अगले 22 साल में करोड़पति बन सकते हैं. आपके पास कुल 1.03 करोड़ रुपए हो जाएंगे और आपको जमा करना सिर्फ 13.20 लाख रुपए होंगे.
आपको सालाना रिटर्न 17 फीसदी मिलता : Best Pension Scheme
वहीं अगर आपको सालाना रिटर्न 17 फीसदी मिलता है तो आप 20 साल में ही 1.01 करोड़ रुपए जमा कर सकते हैं. अगर आप आज से महीने के 5 हजार निवेश करना शुरु करेगं तो 2044 तक आपके पास एक करोड़ रुपए (one crore rupees) हो जाएंगे. 25-30 हजार महीन के कमाने वाले इंसान इसे आसानी से कर सकते हैं अगर आप निवेश दोगुना करेंगे तो आपको पास प्राफिट भी दोगूनी होगी. ऐसे में आप एसआईपी (SIP) की ताकत को समझ सकते हैं.