skip to content

Chamba : ककीरा क्षेत्र के मंदिरों में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर गूंजे कृष्ण भगवान के भजन

Last Updated:
Responsive 5-Image Slider
skip to content
Image 1 Image 2

डलहौज़ी हलचल (Chamba) : कल सुबह से ही बकलोह के शिव नागेश्वरधाम मंदिर को  श्री कृष्ण जन्माष्टमी के लिए दुल्हन की तरह सजाया गया । मंदिर के अंदर बाल लड्डु गोपाल को पालने में बिठाकर कर स्थापित कर  दिया गया था और पालने को चारों से  सुन्दर लड़ियों और फूलों  से सजाया गया।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गाँव की महिलाओं औऱ लड़कियों ने वर्त लिया और संध्या के समय वे सभी मंदिर परिसर में एकत्रित होना शुरू हो गई।  तदोपरांत मंदिर के पंडित के द्वारा सभी महिलाओ को पूजाअर्चना करवाई गई। वहीँ मंदिर परिसर में महिलाओं ने श्री कृष्ण के सुन्दर भजनो से सम्पूर्ण वातावरण को भक्तिमय बना दिया । वहीँ महिलाओ ने दांडी नृत्य भी किया। रात भर महिलाएं कृष्ण के भजनों में झूमते हुए नज़र आई और   सुबह 5 बजे आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया ।

वहीँ  ककीरा बकलोह कुमलाड़ी,चिलामा, औऱ घटासनी में भी बहुत ही धूमधाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व  मनाया गया।