Bilaspur News : डलहौज़ी हलचल (बिलासपुर ) : बिलासपुर में सुबह सवेरे हुए एक दर्दनाक हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई । हादसा उस समय हुआ जब व्यक्ति सरकाघाट से शिमला जा रही एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया । हादसा बिलासपुर बस अड्डा के पास हुआ।
जानकारी के अनुसार बिलासपुर बस स्टैंड में एक युवक सब्जी लेने जा रहा था। इसी दौरान युवक अचानक सरकाघाट से शिमला के लिए जा रही एचआरटीसी बस की चपेट में आ गया जिस कारण उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय रघुवीर के रूप में हुई है।
एसपी शिव राज चौधरी ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।


