Shimla : डलहौज़ी हलचल (Shimla ): टूटीकंडी, आईएसबीटी में स्थित टाटा शोरूम में बुधवार तड़के करीब साड़े चार बजे आग लग गई । आगजनी की इस घटना में शोरूम में खड़े तीन नए वाहनों को आंशिक नुकसान हुआ है। वहीं लाखों का स्पेयर पार्ट्स और एलाइनमेंट मशीन इस अग्निकांड में जल कर राख हो गई है ।
आग को बुझाने के लिए बालूगंज, मालरोड और छोटा शिमला (Shimla) अग्निशमन केंद्रों से भी अग्निशमन गाड़ियां बुलानी पड़ी। इस दौरान बालूगंज पुलिस की टीम भी वहाँ मौजूद रही । दमकल के चार वाहनों को आग पर नियंत्रित करने में लगभग तीन घंटे का समय लगा । दमकल कर्मियों ने बालूगंज फायर स्टेशन के प्रभारी गोपाल दास और फायर अफसर भगत राम ठाकुर की अगुवाई में आग को को नियंत्रित किया । इस दौरान लगभग दो करोड़ रुपये की संपत्ति जलने से बच गई।

गोपालदास ने बताया कि तड़के 4 बजकर 21 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली थी। आग पर काबू पाने में फायर कर्मियों की मुस्तैदी ने अहम् भूमिका अदा की और एक बड़ा नुकसान होने बचाया। उन्होंने कहा कि लगभग 25 लाख रुपये की संपत्ति को नुक्सान हुआ है । वहीं दो करोड़ रुपये की संपत्ति नष्ट होने से बच गई। उसने कहा कि घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है। बालूगंज पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
