डलहौज़ी हलचल (चंबा): संत निरंकारी मिशन के तत्वाधान में रविवार, 6 अक्टूबर 2024 को राजकीय वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला बनीखेत के निकट स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में रक्तदान शिविर और सत्संग का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की असीम कृपा से हो रहा है, जिसमें रक्तदान शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगा।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपमंडल अधिकारी (SDM) डलहौजी, अनिल कुमार भारद्वाज उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही, सत्संग कार्यक्रम का आयोजन भी किया जाएगा, जो सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। इस सत्संग में परम पूज्य श्री ज्योतिप्रसाद जी, केंद्रीय ज्ञान प्रचारक, मुख्य वक्ता के रूप में प्रवचन देंगे और भक्तों को आध्यात्मिक मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।
संत निरंकारी मिशन के सेवादल शिक्षक दीप जसवाल (डलहौजी ज्ञान यूनिट न. 638) और संजोजक एच एस गुलेरिया (मो. 94180 10692) ने सभी भक्तों और स्थानीय निवासियों को सपरिवार इस पुण्य कार्य में सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया है। उन्होंने कहा कि रक्तदान एक महत्वपूर्ण समाजसेवी कार्य है, जिससे न केवल जीवन बचाया जा सकता है बल्कि मानवता की सच्ची सेवा भी की जा सकती है।
रक्तदान: मानवता की सेवा
रक्तदान का महत्व अनमोल है, और इस शिविर के माध्यम से मिशन का उद्देश्य लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करना और समाज में मानवता की सेवा को बढ़ावा देना है। संत निरंकारी मिशन समाज के लिए ऐसे सेवा कार्यों में हमेशा अग्रणी रहा है, और इस आयोजन के माध्यम से रक्तदान को एक पुण्य कार्य के रूप में प्रस्तुत कर रहा है, जिसमें हर व्यक्ति योगदान दे सकता है।