डलहौज़ी हलचल (डलहौजी), 6 अक्टूबर 2024: मानवता की भलाई के लिए सन्त निरंकारी मिशन ने आज एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में न केवल निरंकारी मिशन के अनुयायियों, बल्कि आम लोगों ने भी बढ़-चढ़कर रक्तदान किया। रक्तदान शिविर का शुभारंभ उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डलहौजी, अनिल कुमार भारद्वाज ने किया, जिन्होंने स्वयं रक्तदान कर सभी को प्रेरित किया। इस कैंप में कुल 60 यूनिट रक्तदान किया गया।

ब्लड बैंक चंबा का सहयोग
रक्तदान शिविर में चंबा के सरकारी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया। टीम में काका राम (सीनियर लैब टेक्नीशियन), नर्सिंग ऑफिसर अंकिता, नर्सिंग ऑफिसर शीतल, एलए विनोद, काउंसलर प्रदीप, और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सुरेश शामिल रहे।

1980 से निरंतर हो रहा रक्तदान शिविरों का आयोजन
शाखा प्रबंधक एच एस गुलेरिया ने बताया कि निरंकारी मिशन के पूर्व सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी द्वारा 1980 से रक्तदान शिविरों की शुरुआत की गई थी। इस अनुक्रम में निरंकारी मिशन विभिन्न स्थानों पर रक्तदान शिविरों का आयोजन कर रहा है।

सत्संग और प्रवचन
रक्तदान शिविर के इस पावन अवसर पर एक सत्संग का आयोजन भी किया गया। परम सत्कार योग्य ज्योति प्रशाद जी, केंद्रीय ज्ञान प्रचारक ने प्रवचन देते हुए बताया कि “ब्रह्मज्ञान से परमात्मा को जानकर अपने जीवन को मानवीय गुणों से युक्त बनाया जा सकता है।”
इस अवसर पर जोनल इंचार्ज महात्मा दुनी चंद और डलहौजी शाखा के प्रबंधक एच एस गुलेरिया विशेष रूप से उपस्थित रहे। मिशन के गायक सुरजीत सूफी ने अपनी रचना से सभी का मन मोह लिया, वहीं मुसाधा गायन गायक अनमोल वर्दश ने अवतार वाणी के शब्दों का गायन कर सभी को आनंदित किया।
