डलहौज़ी हलचल (चंबा) : शतरंज ओलंपियाड 2024 में भारतीय पुरुष और महिला टीमों द्वारा शानदार प्रदर्शन करते हुए दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक जीतने पर जिला शतरंज एसोसिएशन चम्बा ने टीम को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. संजीव सूरी ने इस उपलब्धि को भारत की खेल यात्रा में एक नया अध्याय बताया है।
डॉ. सूरी ने कहा, “यह जीत न केवल भारतीय शतरंज के इतिहास में मील का पत्थर है, बल्कि खेल में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए भविष्य की पीढ़ियों को भी प्रेरित करेगी।” उन्होंने भारतीय शतरंज महासंघ और भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा नई दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में चम्बा एसोसिएशन की उपस्थिति को भी महत्वपूर्ण बताया।
चम्बा शतरंज एसोसिएशन के महासचिव संजीवन सारस्वत ने भव्य सम्मान समारोह में विजेताओं से मुलाकात की और सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि भारत की पुरुष और महिला दोनों टीमें बुडापेस्ट में आयोजित शतरंज ओलंपियाड में स्वर्ण पदक जीतने के साथ इतिहास रच चुकी हैं।
भारतीय ओपन टीम में डी. गुकेश, अर्जुन एरिगैसी, आर. प्रगनानंद, विदित गुजराती, और पेंटाला हरिकृष्णा जैसे खिलाड़ी शामिल रहे, जबकि विजयी महिला टीम में हरिका द्रोणावल्ली, वैशाली रमेशबाबू, दिव्या देशमुख, वंतिका अग्रवाल, और तानिया सचदेव ने अपनी काबिलियत दिखाई।
इस विशेष अवसर पर, एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ. नीलम कुमारी, उपाध्यक्ष नवजोत जोशी, महासचिव संजीवन सारस्वत, संयुक्त सचिव अभिनव शर्मा, और कोषाध्यक्ष सुशील गुप्ता सहित जिले के वरिष्ठ शतरंज खिलाड़ियों ने भी भारतीय टीम की इस अद्भुत जीत के लिए बधाई दी है।