Chamba Crime News : डलहौज़ी हलचल (Chamba): चंबा पुलिस को नशे के खिलाफ चलाये गए अपने अभियान में उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब एक व्यक्ति को चिट्टे के साथ रंगे हाथो धर दबोचा । पुलिस को यह सफलता देर रात चंबा (Chamba) जिला मुख्यालय से महज कुछ दूरी पर मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार चंबा (Chamba) सदर थाना की टीम परेल पुल के पास गश्त पर मौजूद थी । इस दौरान नकाबंदी के दौरान एक युवक को पूछताछ के लिए रोका गया , पुलिस को देखकर वह व्यक्ति बुरी तरह से घबरा गया और संदिग्ध हरकतें करने लगा। पुलिस ने जब उससे पुछताछ की तो उसने अपना नाम चन्दन पुत्र दर्शन कुमार और पता H. No. 454/A रेलवे कालानी वी-व्लॉक जी.पी.ओ. अमृतसर थाना सलामाबाद जिला अमृतसर पंजाब बताया ।
पुलिस ने शक के आधार पर जब उक्त युवक की तलाशी ली तो उससे 10.14 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ । उक्त आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।