डलहौज़ी हलचल (Chamba) : चंबा (Chamba)के चार युवाओं ने एचपीसीए की ओर से आयोजित ओ-लेवल कोर्स पास किया है। युवा बल्लभ सिंह ने ओ-लेवल कोचिंग कोर्स, नीतिश कुमार व विकेश ने स्कोरिंग का ओ-लेवल कोर्स व मगनदीप ने वीडियो एनालिस्ट का कोर्स पास किया। उक्त चारों युवाओं के ओ-लेवल कोचिंग कोर्स को पूरा करने पर जिला क्रिकेट संघ, खिलाड़ियों व लोगों ने खुशी जताई है।
युवाओं के उत्तीर्ण होने पर जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों कुलदीप ठाकुर, हरमीत भटियानी, विनोद, हामिद खान, किशन, अमित, गौरव, मिथुन, सुनील, डलहौजी से बलदेव खोसला, दिनेश, होली-भरमौर से रतन चंद, बनीखेत से अंतरिक्ष, गौरव, संजीव, पवन, रजत, अंकुश, अंशुमन, अमनदीप, सक्षम, भरमौर से अजीत, राकेश, सचिन, राजेश, सोनू, अंकुश ठाकुर, थापू, नीरज, सलूणी से वीरेंद्र,अमित, पप्पू,बबलू, सबलू, गुड्डू, रवि, भटियात से रिंपक, स्वतंत्र, राहुल, काव्या ठाकुर, अंश महाजन, नीरज, जगदीश तथा मनुज शर्मा ने युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह जिला चंबा (Chamba) के लिए गर्व की बात है।
उन्होंने कहा कि जिला के युवाओं में प्रतिभा कूट-कूट कर भरी हुई है। इन्हें उचित मंच प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है, ताकि इनकी प्रतिभा और निखरे। जिला चंबा के युवा लगातार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। जहां क्रिकेट खिलाड़ी जिला चंबा(Chamba),हिमाचल प्रदेश व इंडिया अंडर-19 टीम में अपना लोहा मनवा रहे हैं। वहीं, कोचिंग, वीडियो एनालिस्ट, स्कोरिंग, अंपायरिंग सहित अन्य क्षेत्र में भी युवा लगातार आगे बढ़ रहे हैं, जो कि जिला चंबा (Chamba)की क्रिकेट के लिए अच्छी बात है। जिला चंबा के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रशिक्षित कोच लगातार कार्य कर रहे हैं।
पुलिस ग्राउंड बारगाह, हरिपुर, बनीखेत व मैहला में एचपीसीए की ओर से संचालित क्रिकेट सेंटर व सब-सेंटर में खिलाड़ियों की प्रतिभा को सही मार्गदर्शन में निखारने का कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि जिला के क्रिकेट खिलाड़ी लगातार अपनी प्रतिभा को निखारकर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।