डलहौज़ी हलचल (शाहपुर) : कांगड़ा (Kangra) जिले के ज्वाली में बीती रात 11 बजे दो युवकों की कार और स्कूटी में हुई टक्कर में मौत हो जाने का समाचार है । यह दुर्घटना कांगड़ा (Kangra) जिला के ज्वाली-रानीताल सड़क मार्ग पर नढ़ोली के पास हुई। दोनों युवकों के शवों को पुलिस शाहपुर अस्पताल लाई जहां उनका पोस्टमॉर्टम किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार,रानीताल से 32 मील की ओर जा रही एक कार ने पहले स्कूटी सवारों को टक्कर मारी और फिर एक अन्य गाड़ी को भी अपनी चपेट में ले लिया । टक्कर के बाद कार भी नाले में पलट गई। कार की टक्कर से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीँ दूसरा युवक गंभीर हालत में शाहपुर अस्पताल लाया गया। किंतु उसने भी घावों के ताव को न सहते हुए दम तोड़ दिया । साथ ही, कार सवार व्यक्ति की हालत गंभीर है, उसे शाहपुर से टांडा अस्पताल में रेफर किया गया है।
हादसे में मारे जाने वालों में मोहित कुमार (21 वर्ष) और अनिल कुमार (26 वर्ष) शामिल है जोकि कांगड़ा (Kangra) जिला के रैत के रहेने वाले बताये जा रहे है ।
जानकारी के अनुसार दोनों युवक नढ़ोली में एक कार्यक्रम में आये हुए थे। इस दौरान वे दुर्घटना का शिकार हो गए । युवक सोमवार रात 11 बजे कार्यक्रम के बाद स्कूटी पर घर लौट रहे थे, जब यह हादसा हुआ। क्षेत्र में इस घटना के बाद शोक की लहर दौड़ गई है और परिजनों के घरों में रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे की सूचना मिलते ही कोटला पुलिस चौकी के प्रभारी राज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दुर्घटना का कारण खोजने की कोशिश कर रही है। राजकुमार ने बताया कि कार ने विपरीत दिशा में आकर पहले स्कूटी को फिर एक अन्य कार को टक्कर मारी है।