Chamba News : डलहौज़ी हलचल (ब्यूरो) : चंबा जिला के उपमंडल सलूणी में चकोली- कंधवारा-हिमगिरि मार्ग पर खड़जोता पंचायत के लाहरा के पास हुए एक सडक हादसे में दो लोगों की दुखद मौत हो गई है जबकि एक अन्य व्यक्ति इस हादसे में घायल हुआ है । हादसा उस समय हुआ जब एक आल्टो कार अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरी ।
इस हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान नागेश पुत्र वंसू राम गांव सियूल डा. लाहरा तहसील सलूणी जिला चंबा और चतरो राम पुत्र चुनी लाल गांव लाहरा तहसील सलूणी जिला के रूप में हुई है। जबकि दुर्घटना में कुलदीप पुत्र भागमल गांव ढल्ला जिला चंबा घायल हो गया।
कार गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने घायलों को उठाकर किहार अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दो को मृत घोषित कर दिया। जबकि, घायल को अस्पातल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक चंबा अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि की है।