Chamba News : डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : कृष्ण चंद, प्रधानाचार्य जगजीत आजाद, पूर्व पार्षद सुभाष साहिल, ओपीएस योद्धा ओम आजाद और लेखक शाम अजनबी की माता निर्मला देवी का आज डलहौज़ी उपमंडल के तहत आते उनके गांव संघ्रैण में देहावसान हो गया। वे लगभग 75 वर्षों की थी और आज 19 अप्रैल 2024 को दोपहर 1: 00 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
बता दें कि निर्मला देवी के पति मुन्शी राम एक शिक्षा अधिकारी थे और 2003 में उनके देहान्त के बाद निर्मला देवी ने परिवार की बागडोर अपने हाथ ली और परिवार को बुलंदियों तक पहुंचाया। वे पिछले चार महीनों से पीजीआई चंडीगढ़ और मेडिकल कालेज टांडा से अपना उपचार करवा रहे थे। उनका अन्तिम संस्कार कल दोपहर संघ्रैण में किया जाएगा।
निर्मला देवी के निधन पर विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां, पूर्व मंत्री आशा कुमारी ने गहरा शोक व्यक्त किया है और परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है ।