Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : सिटी पुलिस चौकी गांधी चौक में पुलिस सामुदायिक योजना के तहत चौकी प्रभारी एएसआई अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अश्वनी ने यहां उपस्थित बीट सदस्यों से आपसी सामंजस्य बैठाकर क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने की बात कही। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी असमाजिक तत्व को देखते ही पुलिस को सूचना दें। पुलिस और जनता के बीच परस्पर संवाद और बेहतर रिश्ते से अपराध पर काबू पाया जा सकता है। केवल पुलिस बल अपराध से नहीं निपट सकती। इसके लिए संयुक्त प्रयास की आवश्यकता पड़ती है। । इसके अलावा उन्होंने समाज को नशामुक्त करने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की वहीं यातायात नियमों का पालन करने का भी आह्वान किया।
इस मौके पर लोगों ने पार्किंग , साइन बोर्ड आदि विभिन्न समस्याओं के सबंधित चर्चा की वहीं चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि पुलिस से संबंधित मुद्दों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाएगा और अन्य मुद्दों को संबंधित विभागों के समक्ष उठाया जाएगा।इस अवसर पर चौकी स्टाफ में संजीव शर्मा, इंदु शर्मा सहित नरेंद्र पुरी, दीपक, विजय, अरुण, व्यास देव , कमल जीत आदि मौजूद रहे