Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : जिला चम्बा के एक अग्रणी शिक्षण संस्थान गुरु नानक पब्लिक स्कूल डल्हौजी ने एक बार फिर सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित 12वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणामों में सफलता के आयाम स्थापित किए हैं।
स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है। स्कूल का 12वीं के वार्षिक परीक्षा परिणाम की जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने बताया कि स्कूल के 70 विद्यार्थियों में 62 विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी में परीक्षा उतीर्ण की है जिनमें से 2 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर संस्थान को गौरवान्वित किया है जबकि 7 विद्यार्थियों ने 85 से 90 प्रतिशत से अधिक जबकि 8 विद्यार्थियों ने 80 से 85 फीसदी अंक और 15 विद्यार्थियों ने 75 से 80 फीसदी अंक हासिल कर स्कूल का मान बढ़ाया है । उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में विज्ञान संकाय में अर्शिता जरयाल ने ने 91.2 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में प्रथम जबकि जिया सारस्वत ने 90 प्रतिशत के साथ दूसरा स्थान और कृतिका ने 88.6 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल में तीसरा स्थान स्थान अर्जित किया है …
कॉमर्स विषय में शिखा ठाकुर ने 87.2 फीसदी अंक हासिल कर प्रथम, आशिमा गुप्ता 85.6 फीसदी अंक लेकर दुसरे व कशिश ने 82.6 फीसदी अंक लेकर तृतीय स्थान हासिल किया है।
कला संकाय में रक्षित बकारिया ने 85.8 फीसदी अंक लेकर प्रथम, रंजू पटियाल ने 80.6 प्रतिशत अंक लेकर दूसरा और मृकुला ने 78 .8 फीसदी अंक लेकर तीसरा स्थान हासिल किया वहीं जिया महाजन ने 78.4 फीसदी अंक लेकर चौथा स्थान हासिल किया है।