Chamba News : डलहौजी हलचल (Chamba) : जिला मुख्यालय चंबा में हाल ही में संपन्न हुई 17वीं जिला स्तरीय सरकारी व गैर सरकारी अंतर आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता (पुरुष वर्ग) में बट्ट आईटीआई बोंखरीमोड़ व खुशनगरी के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है।
बट्ट एजुकेशनल सोसायटी के चेयरमैन परवेज अली बट्ट ने बताया कि जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में बट्ट आईटीआई बोंखरी मोड़ के खिलाड़ियों अतुल, विनय, मनीष भारद्वाज, आकाश, विशाल, विशाल ठाकुर व विवेक की कबबडी की टीम विजेता रही। वहीं साहिल, अभिषेक व हरीश बेडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता रहे। जबकि जेवेलिन थ्रो में बट्ट आईटीआई बोंखरीमोड़ के सोनू ठाकुर प्रथम व बट्ट आईटीआई खुशनगरी के प्रकाश दूसरे स्थान पर रहे। वहीं डिस्कस थ्रो व शोर्ट थ्रो में अतुल ने विजेता का खिताब हासिल किया।
उन्होंने बताया कि उनकी आईटीआई के कबबडी, खो-खो व बेडमिंटन के खिलाडियों का चयन राज्य स्तरीय पुरुष वर्ग की अंतर आईटीआई खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ। बट्ट ने संस्थान की ओर से जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान बनाने सहित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंबा शिवानी मेहल के हाथों से पुरस्कृत होने पर खिलाड़ियों को बधाई दी। वहीं खिलाड़ियों से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर संस्थान का नाम रोशन करने का आह्वान किया।
बट्ट ने कहा कि आईटीआई में पहुंचने पर उक्त खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया जाएगा व खिलाड़ियों को आईटीआई के वार्षिक समारोह दौरान पुरस्कृत किया जाएगा।