Chamba News : डलहौजी हलचल (Chamba) : हर साल की तरह इस साल भी गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी में होली के त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में सबसे पहले छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा स्वागत संगीत प्रस्तुत किया गया, उसके बाद बच्चों को होलिका दहन के बारे में बताया गया और उससे संबंधित एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। बाद में बच्चों ने देश के अलग-अलग राज्यों की होली के बारे में नृत्य और नाटक के द्वारा बताया -जैसे राजस्थान की होली, हिमाचल के सुजानपुर टिहरा की होली और जहाँ तक कि बच्चों के द्वारा इको फ्रेंडली (पर्यावरण अनुकूल)होली के बारे में भी विस्तार से समझा कर एक नृत्य पेश किया गया ।सब बच्चों ने आखिर में फूलों के साथ होली खेली।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य नवदीप भंडारी ने कहा कि इसी तरह के कार्यक्रम के द्वारा गुरु नानक पब्लिक स्कूल डलहौजी हमेशा ही अपने देश की आने वाली पीढ़ी को देश की संस्कृति के बारे में जागरूक करवाते रहेंगे।