×

Chamba News : स्ट्रीट सिचुएशन में रह रहे बच्चों की पहचान व उनके पुनर्वास के लिए शुरू किया अभियान  

Published On:

Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba):  बाल संरक्षण इकाई चम्बा द्वारा चाइल्ड हेल्पलाइन चंबा के सहयोग से जिला चंबा के समीप झुग्गी झोपड़ियां में जाकर स्ट्रीट सिचुएशन में रह रहे बच्चों की पहचान व उनके पुनर्वास के लिए एक अभियान का आरंभ किया गया।

Chamba
Chamba

इस अभियान में बाल संरक्षण अधिकारी रिंकू शर्मा और चाइल्ड हेल्पलाइन से समन्वयक कपिल शर्मा ने झुग्गी झोपड़ियां में जाकर बच्चों से संबंधित आंकड़े इकट्ठे किए । इस दौरान उन्होंने ये  जानने का प्रयास किया कि कहीं कोई बच्चा बिना मां बाप के झुकी झोपड़ी में तो नहीं रह रहा और यहां रहकर अपने जीवन यापन के लिए मजदूरी या गलियों में समान इत्यादि बेचने का काम कर रहा है।

Chamba
Chamba

यदि कोई बच्चा पढ़ाई छोड़ चुका है  तो उन्होंने  झोंपड़ियों में रह रहे लोगों से ऐसे बच्चों के बारे में जानकारी देने का अनुरोध किया ताकि ऐसे बच्चों को सरकारी सहायता उपलब्ध करवा कर उनके पुनर्वास के लिए प्रयास किया जा सके ।

इसके साथ उन्हें  बाल विवाह, वाल मजदूरी, दत्तक ग्रहण, बच्चों के अधिकारों, शिक्षा का अधिकार ,चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 गुड़िया हेल्पलाइन 1515 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी  । वहीँ उन्हें नशे के कुप्रभाव  बच्चों को दूर रहने वारे जागरूक किया  और  पोक्सो एक्ट के बारे में  तथा गुड टच बाद टच के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।