Solan Crime News : डलहौज़ी हलचल (Solan) रजनीश ठाकुर : जिला बद्दी पुलिस मानपुर थाना के अधीन एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया है । मानपुर थाना के अधीन लोधीमाजरा पंचायत का ये मामला बताया जा रहा है।
बता दे की लोधी माजरा उपप्रधान के फोन कॉल के बाद तुरंत बद्दी के मानपुर थाने एसएचओ श्यामलाल कोंडल और एएसआई सुनील कुमार पर पहुंचे और पुलिस ने शव को लोधी माजरा पंचायत में एक खेत के साथ लगती झाड़ियां में बरामद किया । बता दें कि शव पेड़ के साथ लटका हुआ था । पुलिस की माने तो यह आत्महत्या का मामला लग रहा है।
बद्दी फोरेंसिक टीम से नरेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और तथ्यों को जुटा कर आगामी कार्रवाई की जा रही है । फॉरेंसिक टीम के निरीक्षण के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया । वहीँ एसएचओ ने बद्दी के सभी थानों से पता किया लेकिन मिसिंग की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं है । एसएचओ ने कहा की शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और सीएचसी नालागढ़ में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है ।
एसएचओ श्याम लाल कौंडल ने कहा अगर किसी तरह की शिनाख्त नहीं होती है तो 72 घंटे के बाद शव का पोस्टमार्टम करवा कर एसडीएम नालागढ़ से परमिशन लेकर शव का अंतिम दाह संस्कार कर दिया जाएगा।