Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba): उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू 11 मार्च को जिला चंबा के विधानसभा क्षेत्र भटियात के एकदिवसीय प्रवास पर रहेंगे।
उपायुक्त ने बताया कि मुख्यमंत्री इस दौरान भटियात विधानसभा क्षेत्र में 74 करोड़ 99 लाख की धन राशि के विकासात्मक कार्यों के उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।
मुख्यमंत्री भटियात क्षेत्र के सरना, सलोह, चुलारी तथा तहसील भटियात के साथ लगते गांव के लिए उठाऊ जल आपूर्ति योजना तथा अपर व लोअर वडिंगी की उठाऊ जल आपूर्ति योजना का लोकार्पण करेंगे।
इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं की आधारशिला भी रखेंगे। इनमें भट्टियात के समोट और अन्य साथ लगते गांवों के लिए पेयजल योजना व राजैन-सरोगा कुहल की री-मॉडलिंग और संवर्द्धन कार्य की आधारशिला । इसके साथ जतरून,त्रिमठ और सलोह गांव में तथा ग्राम पंचायत सिहुंता के मोतला में बाढ़ सुरक्षा कार्य की आधारशिला । चुवाड़ी कस्बे कीकी जल आपूर्ति योजना के सुधारीकरण और संवर्धन तथा चुवाड़ी में कालीघार भूस्खलन आपदा की रोकथाम के लिए भूस्खलन शमन उपायों की आधारशिला व प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सिहुंता- जोलना- खास सड़क के उन्नयन कार्यों की आधारशिला रखेंगे ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चुवाड़ी हेलीपैड में दोपहर 12:55 बजे चुवाडी पहुंचेंगे तथा चौगान में जनसभा को संबोधित करेंगे और दोपहर बाद शिमला के लिए प्रस्थान करेंगे।