Chamba News : डलहौज़ी हलचल (चंबा) भूषण गुरंग : दिल्ली में आयोजित आल इंडिया स्कूल गेम्स में चंबा (Chamba) जिला के चुराह उपमंडल के युवा सुमित पहलवान ने 72 किलोग्राम भार में गोल्ड मैडल जीत कर हिमाचल प्रदेश व चुराह का डंका पूरे भारतवर्ष में बजा दिया।
सुमित पहलवान चुराह के प्रसिद्ध रमेश पहलवान का बेटा है। बचपन से ही सुमित अपने पापा के साथ कुश्ती का अभ्यास करता रहता था। पिछले चार साल से लगातार हिमाचल केसरी के खिताब पर सुमित का कब्जा है। हाल में सुमित प्रदेश सरकार के खेल छात्रावास ऊना में कोच प्रिंस पठानिया से कुश्ती के दाव पेच सीख रहा है।
सुमित के गांव में जश्न का माहौल है। बघेईगढ़ पंचायत प्रधान शकुंतला देवी ने सुमित उनके परिवार व समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी उन्होंने कहा कि सुमित पहलवान की उपलब्धि पूरे चुराह सहित जिला चंबा (Chamba) के लिए गर्व की बात है। ज़िला कुश्ती संघ चंबा (Chamba) के उपाध्यक्ष विपिन राजपूत ने कहा कि ये पूरे जिला के लिए गर्व की बात है रमेश पहलवान की वर्षों की तपस्या और मेहनत रंग ला रही है। उनकी बेटी चम्पा ठाकुर भी कबड्डी में राष्ट्रीय स्तर पर मैडल जीत चुकी है। ये दोनों बच्चे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।
विपिन राजपूत ने सुमित पहलवान उनके परिवार सहित उनके कोच प्रिंस पठानिया व प्रदेश कुश्ती संघ को सुमित की जीत पर बधाई दी। रमेश पहलवान का कहना है कि बेटे की उपलब्धि से वो खुश और भावुक हैं एक पिता होने के नाते उन्हें अपने बेटे पर गर्व है अभी ये पहली सीढ़ी है बेटे को बुलंदी पर पहुंचाना उनका सपना है। उन्होंने सुमित के कोच प्रिंस पठानिया व प्रदेश कुश्ती संघ के महासचिव जगदीश जी का धन्यवाद किया है। जिनके मार्गदर्शन में सुमित दिन व दिन तरक्की हासिल कर रहा है।