Chamba News : डलहौज़ी हलचल (चंबा): चंबा (Chamba) जिला मुख्यालय के सुल्तानपुर वार्ड में किराये पर कमरा लेकर रहने वाले व्यक्ति ने पंखे की कुंडी के साथ फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।
मृतक की पहचान 37 वर्षीया खेम राज पुत्र सोभिया राम, गांव मियोटी डाकघर भड़ेला के रूप में की गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मकान मालिक और अन्य लोगों की निगरानी में फंदे से नीचे उतार कर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मियोटी निवासी खेमराज शहर में मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था। चंबा (Chamba) के सुल्तानपुर मोहल्ले में वह लंबे समय से किराये पर कमरा लेकर रह रहा था। मंगलवार को दिन चढ़ने के बाद भी कमरा न खोलने पर पड़ोसियों और मकान मालिक ने उसे जगाने के लिए कमरे का दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई भी जवाब नहीं आया। शक के आधार पर उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद दरवाजा तोड़ा तो वे अंदर खेमराज को फंदे पर झूलता देख सन्न रह गए।
पुलिस टीम ने शव को फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज चंबा पहुंचाया जहां पर पुलिस की देखरेख में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बताया कि सुल्तानपुर मोहल्ले में एक व्यक्ति ने फंदा लगाकर इहलीला समाप्त की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि, घटनास्थल पर किसी तरह का सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। मजदूर ने आत्महत्या क्यों की, फिलहाल इसके बारे में अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।