Himachal : डलहौज़ी हलचल (धर्मशाला): जिलाधीश डॉक्टर निपुण जिंदल ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कांगड़ा जिला के इंदौर फतेहपुर नूरपुर जवाली देहरा ज्वालामुखी जयसिंहपुर उप मंडल में निजी तथा सरकारी स्कूलों को प्रातः 10:00 बजे खोलना तथा साढे तीन बजे छुट्टी करने के निर्देश दिए हैं ।
उपायुक्त डॉक्टर निपुण जिंदल ने बताया कांगड़ा जिला के उपरोक्त उपमंडलों में भारी सर्दी और धुंध के कारण समय में परिवर्तन किया गया है इस बाबत उपनिदेशक शिक्षा तथा संबंधित उपमंडल अधिकारियों वी सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य को आदेशों की अनुपम सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं।