skip to content

Chamba News : नगाली स्कूल मे भूकंप से बचाव हेतु ड्रिल का आयोजन

Dalhousie Hulchul
Whats-App-Image-2025-02-24-at-16-46-29-3b3d3832

डलहौजी हलचल (Chamba) : स्कूल आपदा प्रबंधन के अंतर्गत प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली  जिला चंबा (Chamba) हिमाचल प्रदेश की अध्यक्षता मे दिनांक 5 अप्रैल 2024 को  मॉक ड्रिल का आयोजन स्कूल में करवाया गया।

4 अप्रैल 1905 को  कांगड़ा  में भूकंप आया था। भूकंप की माप रिक्टर स्केल पर 7.8 मापी गई और 20,000 से अधिक लोग मारे गए। इसके अलावा, कांगड़ा, मैकलोडगंज और धर्मशाला शहरों में अधिकांश इमारतें नष्ट हो गईं थीं l निकट भविष्य में ऐसी हानि न हो और भूकंप आने ओर उसके लिए हम सभी तैयार हों इसीलिये प्रति वर्ष आज के ही दिन  सभी स्कूलों, कालेजों , सरकारी संस्थानों और  फैक्ट्रियों में माॅक ड्रिल का आयोजन किया जाता है l इसी कड़ी में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नगाली में आज 5 अप्रैल 2024 को  माॅक ड्रिल का आयोजन किया गया I

Chamba

विद्यालय में हूटर बजते ही सभी बच्चे और अध्यापक सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए कोई डेस्क के नीचे तो कोई मेज के नीचे कोई कमरे के कोने तो कोई सिर ढकते नजर आया l कुछ विद्यार्थी खुले प्रांगण में आकर सुरक्षित जगह में इकट्ठे हो गए विद्यालय स्कूल  आपदा प्रबंधन समिति प्रभारी श्री अविनेश कुमार ने बताया कि इस ड्रिल में  प्रधानाचार्य महोदय के साथ अध्यापक, प्राध्यापक सदस्य, और स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने  इस मांंक ड्रिल मे भाग लिया I मॉक ड्रिल करवाने से पहले भिन्न-भिन्न कमेटियों का गठन किया गया हेड काउंट कमेटी  मे वरिष्ठ अध्यापक श्री संदीप राज राठौड़ और फिरोज कुमार ने भाग लिया l

Chamba

निष्क्रमण  कमेटी में  अध्यापक श्री सुधीर सिंह बलोरिया अनिल कुमार और छात्रा कृतिका  ने भाग लिया, राहत एवं बचाव कमेटी मे अध्यापिका श्रीमती सविता अश्विनी कुमार और छात्रा सुमन ने भाग लिया , फर्स्ट ऐड कमेटी मे अध्यापक संजय कुमार, शिव कुमार , और छात्रा कृतिका, सुमित कुमार, लक्ष्य कुमार ने भाग लिया l विद्यालय अध्यापक संजीव कुमार के साथ राजकुमार और उत्तम चंद ने कंट्रोल रूम व्यवस्था  में सहयोग किया l घायलों की भूमिका में भारती 1 वरुण 2 , सुमित  3, अर्पित कुमार4, मनोहर लाल, 5 तन्वी आदि थे 6, विकास कुमार 7, सूरज कुमार ,8 साक्षी देवी रहे

इस सारी ड्रिल का संचालन अविनेश कुमार  विद्यालय अध्यापक की देख रेख में हुआ l

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।