skip to content

Chamba News : डलहौजी की मुख्य सड़कों के किनारे खड़े बेतरतीब वाहन बन रहे परेशानी का सबब

Dalhousie Hulchul
Chamba

Chamba News : डलहौजी हलचल (डलहौजी) : चंबा जिला की सुप्रसिद्ध पर्यटन नगरी डलहौजी मे देश विदेशों से हर साल लाखों की तादाद मे पर्यटक प्रकृति के हसीन नजारों का दीदार करने के लिए रुख करते हैं लेकिन उनका अधिकांश समय यहाँ पर लगने वाले जाम के कारण अपनी गाड़ियों मे ही गुजरता हुआ नजर आता है।   

प्रशासन चाहे पर्यटन नगरी डलहौजी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लाख दावे करे लेकिन धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिखता। हर वर्ष ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर बकायदा प्रशासन द्वारा बैठक का आयोजन किया जाता है लेकिन सड़क के किनारे पार्क की हुई बेतरतीब गाडियां ,डलहौजी की मुख्य सड़कों के किनारे पड़ा निर्माण सामग्री इन बैठकों में लिए गए निर्णयों को मुहँ चिढ़ाते नजर आते है।

सबसे ज्यादा मुश्किल डलहौजी के कोर्ट रोड में होती है जहां सड़क के किनारे लगी बेतरतीब गाड़ियों से राहगीरों तक को मुश्किल का सामना करना पड़ता है। कई बार इन गाड़ियों की वजह से एम्बुलेंस तक का निकलना मुश्किल हो जाता है। डलहौजी के कोर्ट रोड से होते हुए ही स्थानीय सिविल हॉस्पिटल पहुंचा जा सकता है ।

इस रोड पर एस डी एम कार्यालय,तहसील,लोक निर्माण विभाग का सर्किल कार्यालय के इलावा निजी स्कूल,गैस एजेंसी और बैंक है। स्थानीय पुलिस थाना भी इसी रोड पे आता है। रोड साइड पे लगी बेतरतीब गाड़ियों की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इनमें ज्यादातर गाडियां पर्यटकों की भी होती है जोकि बेतरतीब खड़ी रहती है। इन की वजह से कई बार हादसे होते होते बचे हैं। सबसे ज्यादा मुश्किल निजी स्कूलों में छुट्टी होने के वक्त होती है।

वहीं सड़क के किनारे पड़े निर्माण सामग्री के कारण भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। डलहौजी के मॉल रोड जिसे ठंडी सड़क भी कहा जाता है ,यहां पे भी जगह जगह लगे निर्माण सामग्री के ढेर न केवल पर्यटकों को चिडाते है ,अपितु इस कारण ट्रैफिक जाम भी लगे रहते है और हादसों को निमंत्रण देते हैं।

वहीं डलहौजी के एसडीएम अनिल भारद्वाज ने बताया कि डलहौजी में  ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर 9 अप्रैल को बैठक बुलाई गई है। और प्रशासन द्वारा आने वाले गर्मियों के सीजन और वर्तमान में डलहौजी में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू करने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे।

Share This Article
इस रंगीन दुनिया में खबरों का अपना अलग ही रंग होता है। यह रंग इतना चमकदार होता है कि सभी की आंखें खोल देता है। यह कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि कलम में बहुत ताकत होती है।