Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) : डलहौजी के डैनकुंड में स्थित पोहलानी माता मंदिर में शनिवार को नगर परिषद डलहौजी के कर्मचारियों ने भंडारे का आयोजन किया।
इस अवसर पर नगर परिषद की ईओ राखी कौशल, जेई संजीव शर्मा सहित नगर परिषद के कर्मचारियों ने हवन पूजन व भजन कीर्तन किया। जबकि कन्या पूजन के बाद दोपहर 1 बजे से शाम चार बजे तक मंदिर परिसर में भंडारा आयोजित किया गया।
भंडारे में सैंकड़ों की संख्या में स्थानीय लोगों के साथ काफी संख्या में सैलानियों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। उल्लेखनीय है कि भंडारा आयोजन स्थल पोह्लानी माता मंदिर तक लोगों को ले जाने के लिए नगर परिषद द्वारा डलहौजी बस स्टैंड व गांधी चौक से वाहनों की भी व्यवस्था की गई थी।