Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : बकलोह में भारतीय सेवा के द्वितीय बटालियन जम्मू एंड कश्मीर राइफल के पूर्व सैनिकों द्वारा अपनी बटालियन का स्थापना दिवस भटियात क्षेत्र के सांझी नाला गांव में बहुत ही धूमधाम से मनाया गया जिसकी अध्यक्षता भूतपूर्व हैनरी कैप्टन आलम देव राणा ने की।
इस अवसर पर जम्मू एंड कश्मीर राइफल की अन्य दूसरी बटालियन के भूतपूर्व सैनिकों ने भी इस कार्यक्रम में शामिल रहे इस कार्यक्रम में सबसे पहले भूत पूर्व सैनिकों द्वारा बटालियन की कुलदेवी दुर्गा माता की पूजा आराधना के पश्चात बटालियन की इतिहास के बारे में प्रकाश डलवा अंत में बड़ा खाने का साथ संपन्न हुआ। देश के उपरांत सभी बटालियन के भूतपूर्व सैनिकों ने अपनी अपनी पुरानी यादों को ताजा किया और अपने-अपने अनुभव एक दूसरे को साझा किया और सभी बहुत पूर्व सैनिकों द्वारा मिलकर संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
अंत में सभी भूतपूर्व सैनिकों द्वारा अपने अपने यूनिट के शहीदों को याद करते हुए उनको श्रद्धा सुमन श्रद्धांजलि दी। अंत में एक दूसरे को गले मिलने के बाद सभी अपने-अपने घरों की ओर चल दिए।