Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा +2 कक्षा के परिणाम मे भट्टियात् क्षेत्र के किड्स कैम्प सीनियर सेकेंडरी स्कूल ने 100% परिणाम देकर अपना लोहा मनवाया है। स्कूल में प्रथम स्थान पर रही छात्रा नैना ने 500 में से 460 अंक (both N.M Or MEd.) प्राप्त किये हैं। नैना ने इसी के साथ प्रदेश भर में 34वा स्थान हासिल किया है।
नैना के पिता रमेश सिंह मारुति सुजुकी कम्पनी में काम करते है और माता गृहणी हैं। नैना ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों और माता पिता को दिया है। बड़ी होकर नैना डॉक्टर बन कर देश की सेवा करना चाहती है। स्कूल प्रिंसिपल श्रीमती सीमा ठाकुर ने कहा की नैना शुरू से ही पढ़ाई और स्पोर्ट्स मे आगे रही है।
स्पोर्ट्स टूर्नामेंट में भी नैना जिला स्तर पर अपना लोहा मनवा चुकी है।