Chamba News : डलहौज़ी हलचल (Chamba) भूषण गुरंग : चंबा( Chamba) जिला के तहत आते उपमंडल भटियात के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रायपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ हुआ ।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप समाजसेवी व काहरी पंचायत की प्रधान शालू देवी ने शिरकत की । इस अवसर पर समस्त विद्यालय स्टाफ व NSS स्वयंसेवियों ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । विद्यालय की NSS महिला कार्यक्रम अधिकारी अंजली चौहान व पुरुष कार्यक्रम अधिकारी राजीव कुमार ने सात दिनों के दौरान चलने वाली गतिविधियों की विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत की।
ये भी देखें : Chamba News || 8वीं राज्य स्तरीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में छाए जिला चंबा के खिलाड़ी हासिल किए 12 मेडल
विद्यालय के NSS स्वयंसेवियों ने इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर मंत्रमुग्ध कर दिया । इस मौके पर मुख्य अतिथि महोदया ने स्वयंसेवियों को सम्बोधित करते हुए कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) सेवा भाव जागृत करने और विद्यार्थियों के व्यक्तिव उत्थान, और सर्वांगीण विकास का एक माध्यम है। इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से स्वयंसेवियों में आत्मनिर्भरता, सहयोग और सेवा भाव के गुणों को बढ़ावा देने में मदद मिलती है ।
इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ भी उपस्थित रहा ।