Sex Racket : डलहौज़ी हलचल (नूरपुर): देवभूमि हिमाचल में आये दिन जिस्मफरोशी (Sex Racket) के मामले देखने को मिल रहे हैं।
इस तरह के मामले, खासतौर पर कांगड़ा जिला के नूरपुर में लगातार सामने आ रहे हैं। बीते दिनों नूरपुर पुलिस द्वारा दो होटलों के जिस्मफरोशी (Sex Racket) के आरोप में लाइसेंस रद्द करने के बाद अब एक और मामला दर्ज किया है।
इस ताजा मामले में एक गुप्त सूचना के आधार पर नूरपुर पुलिस ने डमटाल के एक निजी होटल में दबिश दी और इस दौरान इस होटल में देह व्यापार (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया वहीँ अब इस मामले में होटल मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है।
इस दौरान एक महिला को भी पुलिस ने होटल मालिक के कब्जे से रेस्क्यू किया है। पुलिस ने इस मामले में होटल मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
गौरतलब है की नूरपुर पुलिस ने इस साल अब तक देह व्यापार के पांच केस दर्ज किए हैं और 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। इन मामलो में सात महिलाओं को छुड़वाया गया है और दो होटलों के लाइसेंस रद्द किए जा चुके हैं।